Monday , May 20 2024
Breaking News

रियलमी 12x: भारत में लॉन्च, जानें सभी अपडेट्स

Realme की ओर से 5G स्मार्टफोन के मामले में बड़ा धमाका किया जा रहा है। दरअसल Realme एक एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है, जो 12 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में आएगा। इसे Realme 12X नाम दिया गया है। फोन को 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

12 हजार में आएगा फोन

बता दें कि नया स्मार्टफोन Realme 11X की जगह लेगा, जो पिछले साल यानी 2023 का कंपनी का बेस्ट सेलर स्मार्टफोन था।
Realme 12X 5G स्मार्टफोन के लिए रियलमी ने एक क्विज निकाली है, जो यूजर्स को मुफ्त में फोन देने का ऑफर दे रही है।पिछले साल लॉन्च Realme 11X को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि Realme 12X को 12,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme 12X में 6.72 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz होगा। फोन में आपको 950 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 5000 mAh बैटरी दी जाएगी। साथ ही फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

कैमरा

Realme 12X में 50MP AI कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का 188 ग्राम है। इसकी थिकनेस 7.69 मिमी है। फोन IP54 वॉटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। फोन में रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर दिया जाएगा। Realme 12X एयर जेस्चर को भी सपोर्ट करेगा। फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 स्किन पर भी चलेगा।
 

About rishi pandit

Check Also

स्मार्टवॉच खरीदने से पहले इन 5 महत्वपूर्ण बातों को जानें

अगर आप एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *